मेरा चोला रंग दो मां शेरावाली

मेरा चोला रंग दो मां शेरावाली,
मां शेरावाली ऊंचे पर्वत वाली,
मेरा चोला रंग दो मां शेरावाली.....

जिस रंग में मां का टीका रंगा है,
उसी रंग में रंग दो मां शेरावाली,
मेरा चोला.....

जिस रंग में मां की माला रंगी है,
उसी रंग में रंग दो मां शेरावाली,
मेरा चोला रंग दो....

जिस रंग में मां की मेहंदी रंगी है,
उसी रंग में रंग दो मां शेरावाली,
मेरा चोला रंग दो.....

जिस रंग में मां की महावर रंगी है,
उसी रंग में रंग दो मां शेरावाली,
मेरा चोला रंग दो.....

जिस रंग में मां की चूंनर रंगी है,
उसी रंग में रंग दो मां शेरावाली,
मेरा चोला रंग दो.....

जिस रंग में मां का भोग लगा है,
उसी रंग में रंग दो मां शेरावाली,
मेरा चोला रंग दो.....

जिस रंग में मां के भगत रंगे हैं,
उसी रंग में रंग दो मां शेरावाली,
मेरा चोला रंग दो.....
download bhajan lyrics (413 downloads)