ॐ सांई नमो सांई राम नमो

ॐ सांई नमो सांई राम नमो,
सांई सचिदानन्द मालिकाय नमो….

सांई कहते हैं भगवान हैं हर कहीं,
सांई भगवान खुद को पर कहते नहीं,
ॐ सांई नमो सांई राम नमो,
सांई सचिदानन्द मालिकाय नमो….

अपने भक्तों के सब दर्द हरते हैं वो,
पर कभी भी किसी को जताते नहीं,
ॐ सांई नमो सांई राम नमो,
सांई सचिदानन्द मालिकाय नमो….

सांई रहते हैं हर वक्त साथ मगर,
देखने पर नजर कहीं आते नहीं,
ॐ सांई नमो सांई राम नमो,
सांई सचिदानन्द मालिकाय नमो….

राह में कितनी भी हों बड़ी मुश्किलें,
सांई के भक्त बिल्कुल घबराते नहीं,
ॐ सांई नमो सांई राम नमो,
सांई सचिदानन्द मालिकाय नमो….

सांई के दर पे जो एक बार गया,
उम्रभर सांई उसको भूलाते नहीं,
ॐ सांई नमो सांई राम नमो,
सांई सचिदानन्द मालिकाय नमो….

सांई के जैसा कोई नहीं है कहीं,
बाबा के नाम सा नाम दूजा नहीं,
ॐ सांई नमो सांई राम नमो,
सांई सचिदानन्द मालिकाय नमो…
श्रेणी
download bhajan lyrics (546 downloads)