साई माला तू दिल से घुमाले के साई दौड़े दौड़े आएंगे

साई माला तू दिल से घुमाले के साई दौड़े दौड़े आएंगे,
दौड़े दौड़े आएंगे साई दौड़े आएंगे,
मेरे साई आएंगे साई बाबा आएंगे,
साई माला तू दिल से घुमाले के साई दौड़े दौड़े आएंगे,

जितना न सोचा होगा उतना तू पायेगा,
साई नाम वाली जो तू लगन लगाये गा,
ज्योत साई वाली मन में जगा ले,
के साई दौड़े आएंगे....
.
कोई न छोटा बड़ा साई दरबार में,
साई सदा खोये रहते भक्तो के प्यार में,
सच्चे मन से तू साई को भुलाले,
के साई दौड़े दौड़े आयेगे..

माला के मोतियों में छुपे साई नाथ है
जपले तू साई साई साई चारो धाम है,
चंदन उहदी तू मस्तक पे  लग ले,
के साई दौड़े दौड़े आयेगे ......
श्रेणी
download bhajan lyrics (840 downloads)