सांवरिया सरकार मेरा बन गया रिश्तेदार

कलयुग के हैं देव निराले, सांवरिया सरकार,
जिसने इनसे रिश्ता जोड़ा बन गया रिश्तेदार……

ये रिश्ता पकड़ के रखना, रिश्ते को जकड़ के रखना,
सांवरिया सरकार मेरा बन गया रिश्तेदार…..

जो इसको बाप बनाए, बाप का फर्ज निभाएं,
गलत राहु से बचाकर उसे सही राह दिखलाइए,
एक बार तू जा कर देख ले, बाबा का दरबार,
जिसने इनसे रिश्ता जोड़ा बन गया रिश्तेदार,
ये रिश्ता पकड़ के रखना, रिश्ते को जकड़ के रखना,
सांवरिया सरकार मेरा बन गया रिश्तेदार…….

पकड़ के फिर ना छोड़े, कभी ना मुख को मोड़े,
कभी ना आस को तोड़े, ये रिश्ता पक्का जोड़ें,
जिन से रिश्ता जुड़ गया इसका, कर दिया भव से पार,
जिसने इनसे रिश्ता जोड़ा बन गया रिश्तेदार,
ये रिश्ता पकड़ के रखना, रिश्ते को जकड़ के रखना,
सांवरिया सरकार मेरा बन गया रिश्तेदार……

ये पल में लाज बताता, हारे का साथ निभाता,
हारे भक्तों को दौड़ के, गले अपने लगाता,
अपने गले लगा के सावरा, भर देता भंडार,
जिसने इनसे रिश्ता जोड़ा बन गया रिश्तेदार,
ये रिश्ता पकड़ के रखना, रिश्ते को जकड़ के रखना,
सांवरिया सरकार मेरा बन गया रिश्तेदार………

रविंद्र कि बाबा ने हमेशा बिगड़ी बनाई,
शरण में आजा सीमा, तेरा ये बने सहाई,
मत घबराना बाबरी, तेरा कर देगा उद्धार,
जिसने इनसे रिश्ता जोड़ा बन गया रिश्तेदार,
ये रिश्ता पकड़ के रखना, रिश्ते को जकड़ के रखना,
सांवरिया सरकार मेरा बन गया रिश्तेदार…
download bhajan lyrics (458 downloads)