बैठे सांवरियां सरकार भगतो नाचे गे

आज भर जायेगी खाली सब झोलियाँ,
मस्ती में नाच रही भगतो की टोलिया,
बड़ा सोहना सजा दरबार भगतो नाचे गे,
बैठे सांवरियां सरकार भगतो नाचे गे,
आज भर जायेगी खाली सब झोलियाँ,

सारी ही दुनिया से दीवाने श्याम के आये,
ये श्याम के दर पे आकर मस्ती में है लहराए,
सब भगतो ने ध्वजा श्याम की उठाई है,
गूंजे श्याम की जय जय कार भगतो नाचे गे,
बैठे सांवरियां सरकार भगतो नाचे गे

छोटा बड़ा नहीं कोई मेरे सांवरिया के द्वारे,
ये सेठ है बड़ा दयालु सब पर करता उपकार,
भगतो पे हर घडी मेहर लुटाई है,.
पल में भरता भंडारे भगतो नाचेगे,
बैठे सांवरियां सरकार भगतो नाचे गे

जिस पर करता है किरपा वो इस की चौकठ आया,
संजय ने किस्मत पाई इस के भजनो को गया,
शर्मा की बिगड़ी बात बनाई है.
सबका ये लखदातार भगतो नाचे गे,
बैठे सांवरियां सरकार भगतो नाचे गे
download bhajan lyrics (752 downloads)