ताला खोल रे बाबा

पहली बार आया कुछ तो बोल रे बाबा,
मेरा बंद पड़ा किस्मत का ताला खोल रे बाबा,
ताला खोल रे बाबा ॥

एसी लगा दे चाभी बन जाए बात रे,
एक बारी तेरा मेरा हो जाए साथ रे,
मेरी सुखी जन्दगी टटोल रे बाबा,
ताला खोल रे बाबा..................

मतलब की दुनिया दारी झूठी रिश्तेदारी रे
वक़्त की एसी मार पड़ गई भारी रे,
संकट की दीवारों को तोड़ दे बाबा,
मेरा बंद पड़ा किस्मत का ताला खोल रे बाबा,

तू ही मेरा वेदया हकीम तू ही मेरा डॉक्टर है,
तू ही मेरे जीवन का सच्चा ड्राईवर है,
तेरे प्यार का अमृत रस गोल दे बाबा,
मेरा बंद पड़ा किस्मत का ताला खोल रे बाबा,


हारे के जो भी बाबा दर तेरे आते है,
तेरी ख़ुशी के बाबा घर बन जाते है,
जेप्पी को खाटू धाम से जोड़ ले बाबा,
मेरा बंद पड़ा किस्मत का ताला खोल रे बाबा,
download bhajan lyrics (976 downloads)