आपका स्वागत गुरु महाराज

आपका वेलकम गुरु महाराज,
आपका स्वागत गुरु महाराज,
बड़े भाग्य से दर्शन पाया कृपा करी है आज,
आपका स्वागत गुरु महाराज....

खुशियों में दिल झूम रहा है सतगुरु तुमसे मिलकर,
चार चांद लग गए हमारे, सतगुरु तुमसे मिलकर,
आज आपके शुभागमन पर छाई खुशियो की बहार,
आपका स्वागत गुरु महाराज,
आपका स्वागत गुरु महाराज....

हम सब का उत्साह आपने कितना आज बढ़ाया,
हुए कृतार्थ और हम सबका मन फूला ना समाया,
किस प्रकार से करे आप का हम स्वागत सम्मान,
आपका स्वागत गुरु महाराज,
आपका स्वागत गुरु महाराज....

अभिनंदन हम करे आपका उसे करो स्वीकार,
है आनंद परंफूलित कितना आज पाया दीदार,
करना क्षमा हुई जो भूले अगर कहीं अनजान,
आपका स्वागत गुरु महाराज,
आपका स्वागत गुरु महाराज....
download bhajan lyrics (472 downloads)