लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी

लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी ।
बेमौत मर गया हूँ दुनिया से कर के यारी ॥

द्वारे तुम्हारे आया, दर्शन की आस लाया ।
दर्शन की भीख दे दो, हूँ दर्श का भिखारी ॥

अपना लिया हैं तुमको, ठुकरा ना देना हमको ।
जीवन की ज्योति जागे, लखि कर झलक तुम्हारी ॥

हरिदास की जू के आँखो के तुम हो एक तारे ।
पागल खड़ा द्वारे, है प्रेम का पुजारी ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (1989 downloads)