नैना राह निहारे आजाओ मेरे राम

व्याकुल मन से सिया पुकारे आपको सुबह शाम,
व्याकुल मन से सिया पुकारे आपको सुबह शाम,
नैना राह निहारे आजाओ मेरे राम श्री राम मेरे,
नैना राह निहारे आजाओ मेरे राम………

पल पल बीते बरसो जैसे किसको हाल सुनाऊ,
आएंगे मेरे राम जी एक दिन दिल को दिलासा दिलाओ,
आँखों से झर झर आंसू बहते लैब पे है तेरो नाम,
नैना राह निहारे आजाओ मेरे राम श्री राम मेरे,
नैना राह निहारे आजाओ मेरे राम……….

रावण का अभिमान मिटाकर सोने की लंका जलाकर,
ले चलिए मेरे राम प्रभुजी मेरे प्राण बचाकर,
कष्ट हरने मेरे कब आओगए हे करुणा निधान,
नैना राह निहारे आजाओ मेरे राम श्री राम मेरे,
नैना राह निहारे आजाओ मेरे राम……..
श्रेणी
download bhajan lyrics (466 downloads)