मेरे बेड़े विच नचन बहारा

मेरे वेहड़े विच नचन बहारा,
के मेरे घर राम आए ने-2
नाले नचा नाले शगन मनावा
के मेरे घर राम आ गए-2

आज मेरे घर विच श्री राम जी आए ने
देवता ने अरशा तो फूल बरसाए ने,
मैं भी खुशिया दे फूल बरसवा,
के मेरे घर राम आये ने-2

आज मेरे वेहड़े चन चढ़या दूज दा,
वेख जिहनु सारा जग पेया अज पुजदा,
मैं भी पूज के जन्म सवारा,
के में घर राम आएने-2

मात कौशल्या दी आँख दा तारा
लगदा भगता नु लगदा ऐ जग तो न्यारा,
बड़ा ही प्यारा ॥
मैं भी रुज रुज भोग लगावां
के मेरे घर राम आये ने,

दासन दासिया दे भाग आज खुल गये,
जन्मा तो विछड़े राम आज मिल गये,
मैं वी चौरासी दे गेड़ कटावा,
के मेरे घर रामआये ने..-2

नाले नचा नाले शगन मनावा
के मेरे घर राम आए ने-2
श्रेणी
download bhajan lyrics (75 downloads)