साईं के नाम का रंग

जय साईं की जय साईं की,
साईं के नाम का रंग जिसको चढ़ जाये,
भूले दुनिया सारी मस्त वो हो जाये…….

तेरे रंग मे जो रंग जाता,
दुःख मुसीबत कास्ट ना पता,
जो भी जपता नाम किस्मत खुल जाये,
भूले दुनिया सारी मस्त वो हो जाये…

जिसको चढ़ती नाम खुमारी,
भूल जाये वो दुनिया सारी,
मस्त वो रहता जो तुझ मे खो जाये,
भूले दुनिया सारी मस्त वो हो जाये…

समर्थ जम्मू वाला कहता,
रोहन साईं के चरनों मे रहता,
शुक्र मानाऊ गुण मे शुकर मानाऊ,
साईं हमकों अपनाये भूले दुनिया सारी मस्त वो हो जाये…

श्रेणी
download bhajan lyrics (572 downloads)