मेरा साई डमरूवाला

मेरा साई डमरूवाला,
जिसने जो माँगा दे ढाला,
दर पे आये जो कंगाल उसको कर दिया माला माल,
मेरा साई डमरूवाला,

जय हो साई भंडारी खाली झोली भी भर गई,
जय हो तेरे पुजारी उसकी किस्मत सवर गई,
साई भोला भाला वो है कपरी वाला,
जपते है सारे संसारी तेरे नाम की माला,
सारी दुनिया को किया निहाल,
मेरा साई डमरूवाला.....

ॐ साई श्री साई जय जय साई सतगुरु साई,
नहीं तुम जैसा ज्ञानी कोई दूजा जहां में,
मंसापति ने की थी तेरी पूजा जहां में,
तुम हो अंतर यामी तीन लोक के स्वामी दर पे आके शीश झुकाने बड़े बड़े बदनामी,
पूरा करता है सबका सवाल ,
मेरा साई डमरूवाला,

श्रेणी
download bhajan lyrics (892 downloads)