बीएसएफ आर्मी वायुसेना नेवी भी गाती है ये कव्वाली

तर्ज- शिरडी वाले साईं बाबा

(जमाने मे कहां मेरी तरह जांबाज मिलते हैं,
सदियों से हैं हम बांकुरे आ आज मिलते हैं। )

तारीफ मेरी करती है दुनिया अपने वतन की करते रखवाली,
बीएसएफ आर्मी वायुसेना नेवी भी गाती है ये कव्वाली,
जब भी है दुश्मन आंखे दिखाई मैने है उसकी आंखे निकाली,
बीएसएफ आर्मी वायुसेना नेवी भी गाती है ये कव्वाली,
करते हैं सीमा रखवाली करते है रखवाली हम,
बीएसएफ आर्मी वायुसेना नेवी....

कहीं मै हूँ बीएसएफ, कहीं पर सीआईएसएफ,
कहीं पर आईटीबीपी, कहीं पर सीआरपीएफ,
कहीं असाम राइफल, कही एसएसबी कहते,
हैं सारे एक ही हम, कही एनएसजी कहते,
हमें है प्यार वतन से, ना डरते कभी कफन से,
मेरी हिम्मत का किस्सा बयां दुश्मन करेगा,
सुन ले ओ चाइना विश्वासघाती, तोड़ेगें अबकी हम तेरी छाती,
बीएसएफ आर्मी वायुसेना नेवी भी गाती है ये कव्वाली....

तू है गद्दार ऐसा, ना कोई तेरे जैसा,
अरे ड्रैगन तू सुन ले, शेर का सामना करले,
नहीं है तुझमे पावर, लड़े तू मुझसे आकर,
तू छुपकर वार है करता, सामने क्यों नहीं लड़ता,
मेरी ललकार सुनकर, है भागा दुम दबाकर,
हमें है आन वतन की, हमें है शान वतन की,
सुन ले ओ चाइना बातें हमारी, कदमों मे मेरी है दुनिया सारी,
बीएसएफ आर्मी वायुसेना नेवी भी गाती है ये कव्वाली....

जब भी है दुश्मन आंखे दिखाई मैने है उसकी आंखे निकाली,
बीएसएफ आर्मी वायुसेना नेवी भी गाती है ये कव्वाली....
download bhajan lyrics (487 downloads)