इसी लिए दरबार तुम्हारा दुनिया में मशहूर है

जो भी आता है इस दर पे मिलता उसे जरुर है,
इसी लिए दरबार तुम्हारा दुनिया में मशहुर है,

खाटू का राजा ये देने में नंबर १,
भगतो की आँखों में देखता अपना पण,
इनकी भगती करनी वालो से गम लाखो दूर है,
इसी लिए दरबार तुम्हारा दुनिया में मशहूर है.....

क्यों जननत की साथी खाटू की काफी है,
बाबा मिला हमको बोलो क्या बाकि है,
श्याम कहे तेरे भगतो को इस पे बड़ा गरूर है,
इसी लिए दरबार तुम्हारा दुनिया में मशहूर है

हारे को जिताते ये गिरते को उठा दे ये,
पल भर में निर्धन को राजा बना दे ये,
अपने भगतो पे करता किरपा ये बरपुर है,
इसी लिए दरबार तुम्हारा दुनिया में मशहूर है
download bhajan lyrics (1085 downloads)