दर-दर से बाबा मैंने ठोकर ये खाई है चौखट पर आ कर मेरी आंख भर आई है

( तर्ज - हंसता जमाना मुझ पे )

दर-दर से बाबा मैंने ठोकर ये खाई है
चौखट पर आ कर मेरी आंख भर आई है

पुकारा है मैंने तुमको जमाने के समाने
तुम भी अपना को मुझे दास तेरा जानके
बालक पे तेरे बाबा विपदा ये आई है
चौखट पर आकर मेरी आंख भर आई है

रुसवाइ तेरी बाबा क्या दिन दिखाएगी
प्रेमियों की एक दिन जान लेकर जाएंगी
लक्की पे तेरी श्याम नजर अब आई है
चौखट पर आ कर मेरी आंख भर आई है

Lyrics - ।ucky Shuk।a