मेरे साई की पालकी आई

ॐ श्री साई, ॐ श्री साई, जय साई राम.....

आई आई आई साई बाबा की पालकी आई,
मेरे बाबा की पालकी आई,
मेरे साई की पालकी आई,
छाई छाई छाई भगतों पे मस्ती छाई,
आई आई आई साई बाबा की पालकी आई......

पालकी संग है शिव जी आये,
पार्वती को साथ ले आये,
जटाधर गंगा बरसाई,
ओ मेरे साई की पालकी आई,
आई आई आई साई बाबा की पालकी आई......

पालकी संग है राम जी आये,
सीता जी को साथ ले आये,
जोड़ी है अजब इलाही,
ओ मेरे साई की पालकी आई,
आई आई आई साई बाबा की पालकी आई......

पालकी संग श्याम जी आये,
राधा जी को साथ ले आये,
कान्हा ने बंसी बजाई,
ओ मेरे साई की पालकी आई,
आई आई आई साई बाबा की पालकी आई......

संग ‘निखिल’ के संगत गाये,
अनजानो को भजन को सुनाये,
ताली भक्तों ने लगाई,
ओ मेरे साई की पालकी आई,
आई आई आई साई बाबा की पालकी आई......
श्रेणी
download bhajan lyrics (492 downloads)