जपले महाकाल का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े काम

जपले महाकाल का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
तेरे बनेंगे बिगड़े काम तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जपले महाकाल का नाम...........

मेरा बाबा महाकाल तो तिन लोक का दाता है,
जो भी मेरे शिव की महिमा प्रेम भक्ति से गाता है,
पावन नगरी उज्जैनी में क्षिप्रा टत है धाम,
जपले महाकाल का नाम.....

क्षिप्रा माँ के पावन टत पर हर हर शिव शिव गाऊँ,
भक्तो और संतो के बिच में शिव की धुनी रमाऊँ,
एक बार शिव प्रेम से बोलो मिल जाए आराम,
जपले महाकाल का नाम.............

नाम तू जपले सुमिरन करले शिव की महिमा गाले
मुक्ति तुझको मिल जाएगी शिव का ध्यान लगाले
महाकाल के श्री चरणों में बसते चारो धाम    
जपले महाकाल का नाम.............
श्रेणी
download bhajan lyrics (318 downloads)