ओ सांवरे सांवरे सांवरे

ओ सांवरे सांवरे सांवरे,
ओ सांवरे सांवरे सांवरे,
तेरी प्रीत में पागल हूं मैं,
तेरी प्रीत में पागल हूं मैं.....

तेरे दरस को, मेरे नैना,
हां तेरे दरस को मेरे नैना,
ये नैना हो गए बावरे सांवरे,
ओ सांवरे.....

तोसे प्रीत लगा के कान्हा,
मैंने रोग लगाया रे,
क्यूट क्यूट है एक तू ही बस,
मेरे दिल को भाया रे,
मेरे सेंटीमेंट को तूने टच करके टच करके,
कर लिया वश में तूने मुझको ,
जाऊं कहां बचकर के,
तेरी प्रीत में पागल हूं मैं,
तुमसे मिलने आना चाहूं,
हां तुमसे मिलने आना चाहूं,
तेरे गोकुल गांव रे सांवरे,
ओ सांवरे....

बड़ा ही छलिया है मनबसिया,
सुधबुध को बिसराये रे,
डैशिंग डैशिंग चतुर बड़ा है,
चित्त चुरा ले जाए रे,
मैं बेचारी प्रीत की मारी,
हो गई हूं दीवानी,
या तू आजा या तू बुला ले,
अरज करे चोखानी,
तेरी प्रीत में पागल हूं मैं,
होठों पर है आठों पहर ही,
हां होठों पर है,
बस तेरा ही नाम रे सांवरे,
ओ सांवरे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (397 downloads)