चाहे कुछ भी हो जाये तेरा छोड़ूंगा ना दर

चाहे कुछ भी हो जाये, तेरा छोड़ूंगा ना दर,
तेरा छोड़ूंगा ना दर, तेरा छोड़ूंगा ना दर,
तेरा छोड़ूंगा ना दर, चाहे बिते उमर.....

तुम छोड़ दो मोह हमारा सखे,
हम मोह कदा भी ना तोड़नें वाले
तुम छोड़ दो चाहे भले हमको,
हम किन्तूं तुम्हें नहीं छोड़नें वाले
तुम जोड़ प्रित किसी से भले,
हम ओर से प्रित ना जोड़नें वाले
तुम मोड़ लो चाहे भले मुखो को,
हम स्वपंन में चित ना मोड़नें वाले
तेरा छोड़ूंगा ना दर, चाहे बिते उमर....

ये अगनीं तुम्हारीं न लगाई हुई,
तेरे बिन ओर भुझायेगा कौंन
परिवार जनों से नाता तजा,
उनमें हमकों अपनायेंगा कौंन
हरे कृष्ण अनाथंन को तज के,
दुखियों पे दया बरसायेगा कौंन
प्राण प्यारे तुम्हारें बिंना हमको,
अधरामृत पान करायेगा कौंन
बिते सारी उमर, तेरे दर पे जाऊं मर,
चाहे कुछ भी हो जाये, तेरा छोड़ूंगा ना दर.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (370 downloads)