प्रभु मुझे इतना सताया न करो

प्रभु मुझे इतना सताया न करो,
दर्शन देदो अब रुलाया न करो,
व्याकुल मन तुझको पुकारे झलक दिखा के जाया न करो,
प्रभु मुझे इतना सताया न करो,

एक तुम ही हो नाथ तुम्हारे फिर मैं जाऊ किस के दवारे,
दर्शन पाऊ भगाये हमारे अब तो शरण हु प्रभु जी तुम्हारे,
अपनी दया तुम छुपाया न करो,दर्शन देदो अब रुलाया न करो,
प्रभु मुझे इतना सताया न करो....

हर पल प्रभु जी साथ हमारे तेरे नाम लेती रहू साँझ सवेरे,
मेरा जीवन तेरे सहारे शरण में अपने अब तो भुला ले,
मैं हु तुम्हारी तुम पराया न करो,दर्शन देदो अब रुलाया न करो,
प्रभु मुझे इतना सताया न करो....

तेरी ही दर पे आस लगी है तेरी मिलन की प्यास लगी है,
दर्श दो प्रभु जी मन प्यासा है बरसों से ये अभिलाषा है,
आई हु शरण ठुकराया न करो,दर्शन देदो अब रुलाया न करो,
प्रभु मुझे इतना सताया न करो....

श्रेणी
download bhajan lyrics (1076 downloads)