हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है

हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है,
हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है,
खाटू वाले श्याम तू तो हारे का सहारा है,
खाटू वाले श्याम तू तो हारे का सहारा है,
जय हो मेरे शीश के दानी जग में तेरी अमर कहानी,
जय हो मेरे शीश के दानी जग में तेरी अमर कहानी,
हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है खाटू वाले श्याम तू तो हारे का सहारा है,
खाटू वाले श्याम तू तो हारे का सहारा है......

कलयुग में तेरी महिमा भारी लखदातारी तू बलकारी,
कलयुग में तेरी महिमा भारी लखदातारी तू बलकारी,
पूजे तुझको दुनिया सारी मन के मोहे सूरत थारी,
पूजे तुझको दुनिया सारी मन के मोहे सूरत थारी,
कलयुग में तेरी महिमा भारी लखदातारी तू बलकारी,
पूजे तुझको दुनिया सारी मन के मोहे सूरत थारी,
पूजे तुझको दुनिया सारी मन के मोहे सूरत थारी,
भक्तो को हर बाबा का तूने संकट निवारा है,
हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है,
खाटू वाले श्याम तू तो हारे का सहारा है,
खाटू वाले श्याम तू तो हारे का सहारा है,
हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है,
छोड़ के सारे जग के सहारे जो भी आया तेरे द्वारे,
छोड़ के सारे जग के सहारे जो भी आया तेरे द्वारे,
तुमने उसके भगय सवार जिसने पकड़े चरण तुम्हारे,
जिसने पकड़े चरण तुम्हारे जिसने पकड़े चरण तुम्हारे,
छोड़ के सारे जग के सहारे जो भी आया तेरे द्वारे,
तुमने उसके भगय सवार जिसने पकड़े चरण तुम्हारे,
जिसने पकड़े चरण तुम्हारे जिसने पकड़े चरण तुम्हारे,
जय जय श्री बाबा जिसने पुकारा है,
हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है,
खाटू वाले श्याम तू तो हारे का सहारा है,
खाटू वाले श्याम तू तो हारे का सहारा है,
हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है…….

जो प्रेमी खाटू आकर बाबा का निशान चढ़ाते,
बाबा का निशान चढ़ाते बाबा का निशान चढ़ाते,
ये शीश के दानी के चरणों में आकर सर को झुकाते,
आकर सर को झुकाते आकर सर को झुकाते,
जो प्रेमी खाटू आकर बाबा का निशान चढ़ाते,
ये शीश के दानी के चरणों में आकर सर को झुकाते,
आकर सर को झुकाते आकर सर को झुकाते,
हार के गिरी तेरे चरणों में आया है,
हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है,
खाटू वाले श्याम तू तो हारे का सहारा है,
खाटू वाले श्याम तू तो हारे का सहारा है,
हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है,
जय हो मेरे शीश के दानी जग में तेरी अमर कहानी,
जय हो मेरे शीश के दानी जग में तेरी अमर कहानी,
हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है,
खाटू वाले श्याम तू तो हारे का सहारा है......
download bhajan lyrics (332 downloads)