साईं अली अली मेरे बाबा वली

साईं अली अली मेरे बाबा वली,
आजाओ अब मेरी गली अली अली मेरे बाबा अली,
वली वली मेरे बाबा वली,

बाबा बिना न चाहू किसी को,
बाबा बिना ना मानु किसी को,
अली अली अली अली मेरे बाबा अली......

जब से नजर साईं ने मोड़ी ज़िन्दगी बेजान बेजार हुई,
साईं होठो की हसी है साईं मेरी मुश्कान है,
बाबा अपना दीदार दे मुझे थोरा सा प्यार मच रहे है खलबली
साईं अली अली मेरे बाबा वली..........

हाथ पकड़लो मेरा तुम थोरा सकून मिल जायेगा,
मुदत से वीरानी है ये ज़िन्दगी मेरा चमन खिल जाये गा,
साईं मेरी ज़िन्दगी है साईं मेरा ईमान है,
बाबा अपना देदार दे मुझे थोरा सा प्यार,
मच रहे है खलबली,
साईं अली अली मेरे बाबा वली.....

तेरे दर पे मेरे बाबा जो भी सवाली आता है,
दावा है तेरा बाबा कभी खाली वो तो नही जाता है,
हम फकीरों की भी दुआ काबुल कर लो साईं,
तेरे दर पे बेठी हु सकून देदो साईं,
बाबा अपना दीदार मुझे थोरा सा प्यार,
मच रही खलबली,
साईं अली अली मेरे बाबा वली
श्रेणी
download bhajan lyrics (956 downloads)