हमे तो मस्त किया साई शिरडी वाले ने

हमे तो मस्त किया साई शिरडी वाले ने,
दुनिया पे राज करने वाले शिरडी वाले ने,

मेरे मालिक मेरे साई का जग में नाम है ऐसा,
पा लिया सब कुछ इनसे साई कहने वाले ने,
हमे तो मस्त किया साई शिरडी वाले ने,

मैंने साई से जब भीख कर्म की मांगी,
खाली दामन मेरा भर डाला शिरडी वाले ने,
हमे तो मस्त किया साई शिरडी वाले ने,

कोई जाने ना जाने ये तो सब की जाने है,
देने वाले को दिया लिया लेने वाले ने,
हमे तो मस्त किया साई शिरडी वाले ने,
श्रेणी
download bhajan lyrics (858 downloads)