सांवरिया हुआ मैं तो तुझमे मगन

सांवरिया हुआ मैं तो तुझमे मगन
लागी लगन थारी लागी लगन
लागी लगन श्याम लागी लगन
लागी लगन थारी लागी लगन
सांवरिया हुआ मैं तो तुझमे मगन ...........

भजनो में तेरे श्याम खुशियां झलकती
फूलों से इत्र की खुशबु महकती
खुशियों से श्याम भरो मेरा दामन
लागी लगन थारी लागी लगन
सांवरिया हुआ मैं तो तुझमे मगन ...........

आँखों से कृपा की मस्त बरसती
होंठों से खुशियों की लाली चमकती
नज़रों से करो श्याम नज़र का मिलान
लागी लगन थारी लागी लगन
सांवरिया हुआ मैं तो तुझमे मगन ...........

भजनो से जाएगी मेरे मन की उमंग
दौड़ गई मेरे मन में तरंग
कुलदीप की दुनिया करदी चमन
लागी लगन थारी लागी लगन
सांवरिया हुआ मैं तो तुझमे मगन ...........
श्रेणी
download bhajan lyrics (718 downloads)