देना हो तो झुन्झ्नुवाली दे इतना वरदान

देना हो तो झुंझनवाली दे इतना वरदान,
अंत समय मेरी जुबां से निकले तेरा नाम,
नमो नारायणी... नमो नारायणी...
खो जाऊं जब पंच तत्त्व में,हो वो झुंझनू धाम,
अंत समय मेरी जुबां से निकले तेरा नाम,
नमो नारायणी... नमो नारायणी

बिन मांगे सब कुछ देकर दया दिखाई है दादी,
पल-पल साथ मेरा देकर लाज बचाई है दादी,
एक नहीं लाखो मुझपर,
एक नहीं लाखो मुझपर है तेरा एहसान,
अंत समय मेरी जुबां से निकले तेरा नाम,
नमो नारायणी....नमो नारायणी....

नाम तुम्हारा ले लेकर हुआ मुझे एहसास यही,
खुश रहता है भगत तेरा रहता कभी उदास नही,
नाम तुम्हारा कर देता ,
नाम तुम्हारा कर देता हर मुश्किल आसान,
अंत समय मेरी जुबां से निकले तेरा नाम,
नमो नारायणी....नमो नारायणी....

जिस दिन निकले प्राण मेरा सामने हो तस्वीर तेरी,
मुख पर दादी नाम हो लिख ऐसी तक़दीर मेरी,
बनवारी इस सेवक का ,
बनवारी इस सेवक का कर इतना सा काम,
अंत समय मेरी जुबां से निकले तेरा नाम,
नमो नारायणी....नमो नारायणी....

देना हो तो झुंझनवाली दे इतना वरदान,
अंत समय मेरी जुबां से निकले तेरा नाम,
नमो नारायणी... नमो नारायणी...
download bhajan lyrics (994 downloads)