भोलेनाथ भोलेनाथ,
सर पे रख दो मेरे हाथ,
बचपन का प्यार भोले,
भूल नहीं जाना रे....
दर्शन दे दो भोलेनाथ,
सुन लो बाबा मेरी बात,
भोलेनाथ भोलेनाथ,
सर पे रख दो मेरे हाथ,
बचपन का प्यार भोले,
भूल नहीं जाना रे.....
कैलाश मैंने देखा नही,
कैसे आऊ पता नहीं,
पास मेरे आओ ना,
दर्शन भोला देदो ना,
बचपन कि सेवा मेरी,
भूल नहीं जाना रे,
बचपन का प्यार भोले,
भूल नहीं जाना रे.....
रुपया ना मांगू बंगला ना मांगू,
मै तो भोले नाथ बस शरण तेरा मांगू,
नमः शिवाय बोलूँगा,
मम्मी ने सिखाया है,
ओ मेरे नाथ हमें,
भूल नहीं जाना रे,
बचपन का प्यार भोले,
भूल नहीं जाना रे....