भोले तुझ बिन जिया जाये ना

भोले जरुरी तुझ बिन जिया जाये ना,
शम्भू कैलाशी तुझ बिन रहा जाये ना,
भोले जरुरी तुझ बिन जिया जाये ना,
शम्भू कैलाशी तुझ बिन रहा जाये ना,
तेरी आहट वो ऐसी बिन मांगे लहर जैसी,
तेरे बिन मेरा जिया जाए ना जाये ना,
भोले तुझ बिन तो जिया जाये ना,
गौरा तुझ बिन तो रहा जाये ना,
भोले तुझ बिन तो जिया जाए ना जाये ना,
गौरा तुझ बिन तो रहा जाये ना......

खोले तू ऐसी और कोई याद आये ना,
संग भी जैसी अब तो भूल पाउ ना,
खोले तू ऐसी और कोई याद आये ना,
संग भी जैसी अब तो भूल पाउ ना,
तेरे बातें वो ऐसी बहती गंगा हो जैसी,
तेरे बिन मेरा जिया जाये ना जाये ना,
भोले तुझ बिन तो जिया जाए ना,
गौरा तुझ बिन तो रहा जाये ना,
भोले तुझ बिन तो जिया जाए ना जाये ना,
गौरा तुझ बिन तो रहा जाये ना......
श्रेणी
download bhajan lyrics (385 downloads)