भोले बाबा आए ब्रज में,
वह तो घूमे गलीन गलीन में....
ये नंद जी के द्वार खोलो खोलो मैया द्वार,
हम देखें तेरे ललन ने,
वह तो घूमे गलीन गलीन में,
भोले बाबा आए ब्रज में.....
मेरो छोटो सो गोपाल तेरा रूप विकराल,
डर जाएगा लाल मेरो पल में,
वह तो घूमे गलीन गलीन में,
भोले बाबा आए ब्रज में.....
मैया तेरो नंदलाल तू ना जाने इसको राज,
वह तो नाच नचावे एक पल में,
वह तो घूमे गलीन गलीन में,
भोले बाबा आए ब्रज में.....
कान्हा लीला दिखावे भोले डमरु बजावे,
सब देव हंसे मन मन में,
वह तो घूमे गलीन गलीन में,
भोले बाबा आए ब्रज में.....