झरनेश्वर भोले

हो भोले तेरे दर पे आए,
बाबा आस लगाए,
बस तेरे गुण गाए,
तन मन धन सब तुजपे लुटाए,
हो भोले तेरे दर पे आए,
बाबा आस लगाए,
बस तेरे गुण गाए,
तन मन धन सब तुजपे लुटाए,
आ जाओ लेके नंदी की सवारी,
भोले सुनलो अरजी हमारी....

झर झर झर झरनेश्वर भोले,
बहता जटा से पानी,
वन में तेरा वास जहा से,
प्रकटे चारभुजा जी,
झर झर झर झरनेश्वर भोले,
बहता जटा से पानी,
वन में तेरा वास जहा से,
प्रकटे चारभुजा जी....

नगरी नगरी ढूंढत ढूंढत, आया तेरे द्वारे,
बेटा हूं मै तेरा भोले, मुझको गले लगा ले,
नगरी नगरी ढूंढत ढूंढत, आया तेरे द्वारे,
बेटा हूं मै तेरा भोले, मुझको गले लगा ले,
कहते हैं तुजको वन हिमालय वासी,
चरणों में देदो जगह तुम जरा सी....

झर झर झर झरनेश्वर भोले,
बहता जटा से पानी,
वन में तेरा वास जहा से,
प्रकटे चारभुजा जी,
झर झर झर झरनेश्वर भोले,
बहता जटा से पानी,
वन में तेरा वास जहा से,
प्रकटे चारभुजा जी….

पापी दुनिया की माया से, खुद को कैसे बचाओगे,
कण कण में प्रभु वास है करते नजरें कैसे मिल आओगे,
पापी दुनिया की माया से, खुद को कैसे बचाओगे,
कण कण में प्रभु वास है करते नजरें कैसे मिल आओगे,
भोले देखो माया तुम्हारी,
आने नहीं देती शरण तिहारी…..

झर झर झर झरनेश्वर भोले,
बहता जटा से पानी,
वन में तेरा वास जहा से,
प्रकटे चारभुजा जी....
श्रेणी
download bhajan lyrics (367 downloads)