ॐ नमः शिवाय हरी ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय हरी ॐ नमः शिवाय
ब्रह्मा माने विष्णु माने
नारद विणा से गाये हरी ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय हरी ॐ नमः शिवाय……

जटा में जिनकी गंगा समाये,
मस्तक चंद्र सुहाए हरी ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय हरी ॐ नमः शिवाय…..

गौरा माँ जिनकी करे आरती,
गणपति जिनके जाए हरी ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय हरी ॐ नमः शिवाय…………

गले में मुंड माला विराजे शेष नाग लिपटाये,
हरी ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय हरी ॐ नमः शिवाय…….

भोले भले ये भंडारी सबके कष्ट मिटाये,
हरी ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय हरी ॐ नमः शिवाय…….

हाथो में कमंडल माला,
हाथो में कमंडल माला,
नील कठ कहलाये हरी ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय हरी ॐ नमः शिवाय……

नंदी पर जो करे सवारी,
वाघम्बर लिपटाये,
हरी ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय हरी ॐ नमः शिवाय……

यही मंत्र जपने से तेरा कार्य सिद्ध हो जाए,
यही मंत्र रटने से तेरा कार्य सिद्ध हो जाए,
हरी ॐ नमः शिवाय
आनंदेश्वर बाबा मेरे आनंद रहे लुटाये,
हरी ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय हरी ॐ नमः शिवाय…….

ॐ नमः शिवाय हरी ॐ नमः शिवाय
ब्रह्मा माने विष्णु माने,
नारद विणा से गाये हरी ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय हरी ॐ नमः शिवाय…..
श्रेणी
download bhajan lyrics (575 downloads)