मेरे दिल के करो अरमान मेरे भोले जी

मेरे दिल के करो अरमान मेरे भोले जी
सारी दुनिया करे गुणगान मेरे भोले जी

तीनो लोको के स्वामी तुम हो रही जय जय कार है
इक बार दर्श दिखा दो बोले जिया बेकरार है
तेरी लीला अपरमपार मेरे भोले जी

बड़े ही भोले बड़े दयालु मेरे भोले बाबा है
जिसने भी जो वर माँगा वो देने वाले बाबा है
भगतो का करे उधार मेरे भोले जी

तेरी ज्योत जला के बाबा करती तेरा ध्यान हु
भांग धतुरा जल चड़ा के करती गुणगान हु
मेरी पूजा करना कबुल मेरे भोले जी
श्रेणी
download bhajan lyrics (589 downloads)