भोले जी तेरी ना मानूंगी

भोले जी तेरी एक ना मानूंगी,
सवेरे उठ पीहर जाऊंगी.....

पिहर तुम कैसे जाओगी,
रस्ते में ब्रह्मा जी मिल जाएंगे,
ब्रह्मा जी से पर्दा कर लूंगी, सवेरे उठ पीहर जाऊंगी.....

पिहर तुम कैसे जाओगी,
रस्ते में विष्णु जी मिल जाएंगे,
विष्णु जी से आज्ञा ले लूंगी, सवेरे उठ पीहर जाऊंगी....

पिहर तुम कैसे जाओगी,
रस्ते में रामा जी मिल जाएंगे,
रामा जी से हस बतला लूंगी, सवेरे उठ पीहर जाऊंगी....

पिहर तुम कैसे जाओगी,
रस्ते में कान्हा जी मिल जाएंगे,
कन्हैया को साथ में ले लूंगी, सवेरे उठ पीहर जाऊंगी.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (489 downloads)