मैंने पाया नशा बस तुझमे मेरे भोले

ॐ शिवाय ॐ शिवाय
मैंने पाया नशा बस तुझमे मेरे भोले मेरे भोले,
छोड़ चिंता मिली हूँ मैं तो बस तुझमे,
नमो नमो हे भोले शंकरा शंकरा भोले शंकरा,
मैंने पाया नशा बस तुझमे मेरे भोले मेरे भोले,
छोड़ चिंता मिली हूँ मैं तो बस तुझमे,
नमो नमो हे भोले शंकरा शंकरा भोले शंकरा.....

मैंने शंखो से अर्जी है भेजी तुझे,
पूरी मस्ती में डूबी मैं पूजू तुझे,
तूने बरसाई गंगा यहां सबपे,
तूने बरसाई गंगा यहां सबपे,
रोज दर्शन किया है मैंने मुझमें,
नमो नमो हे भोले शंकरा शंकरा भोले शंकरा....

डमरू पे नाचे ये मन ऐसे मिल जाता हूँ मुझसे मैं जैसे,
शिव तेरे है रंग हजारो एक रंग मैं देखु कैसे,
मेरी किश्मत का चंदा है तेरे सर पे मेरे भोले,
नमो नमो हे भोले शंकरा शंकरा भोले शंकरा,
मैंने पाया नशा बस तुझमे मेरे भोले मेरे भोले,
छोड़ चिंता मिली हूँ मैं तो बस तुझमे,
नमो नमो हे भोले शंकरा शंकरा भोले शंकरा......

हो भोले मेरे भोले……
श्रेणी
download bhajan lyrics (411 downloads)