तेरी महिमा बड़ी प्यारी महाकाल

महादेवा......

हो तेरी महिमा बड़ी प्यारी,
तुझको पूजे दुनिया सारी,
महाकाल रे शिव त्रिकाल रे,
महादेवा.....

जय जय जय जय जय महाकाल,
जय जय जय भोलेनाथ...

माथे पे चंदा करता उजाला जी,
भस्म अधारी है मेरा भूतनाथ जी,
प्यारी सवारी मेरे भोले की है नंदी जी,  
डिवॉन का देव है मेरे काशीनाथ जी,
जय महाकाल जय भोलेनाथ,
तेरी महिमा बड़ी प्यारी.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (396 downloads)