सारे जग का तू है दाता

मेरे स्वामी गणपति बाप्पा,
सारे जग का तू है दाता,
मिल ना पाये कोई तेरे समान,
सारे जग का तू है दाता,
मिल ना पाये कोई तेरे समान,
मंगलमूर्ति तेरा नाम पूरे कर दो बिगड़े काम,
हे विघ्नेश्वर हे वरदाता,
हे विघ्नेश्वर हे वरदाता तेरी महिमा गाये सारा जहाँ,
सारे जग का तू है दाता,
मिल ना पाये कोई तेरे समान....

शिव शंकर की तुझ में शक्ति,
देव करें सब तेरी भक्ति,
शिव शंकर की तुझ में शक्ति,
देव करें सब तेरी भक्ति,

अंधन को तू आँखें दे निर्धन को धन से भर दे,
खोने वाला खोने वाला,
खोने वाला सब कुछ पा ले जाने हर एक प्राणी सबको है ज्ञान,
सारे जग का तू है दाता,
मिल ना पाये कोई तेरे समान....

देवों का तू देव कहावे,
जग वालों से प्रीत निभाए,
देवों का तू देव कहावे,
जग वालों से प्रीत निभाए,

सबके मन में तेरी आस सब हैं स्वामी तेरे दास,
मैं भी आया मैं भी आया,
मैं भी आया तेरे द्वारे मेरे जीवन को दे खुशियों का दान,
सारे जग का तू है दाता,
मिल ना पाये कोई तेरे समान....

गजमुख तेरा कितना प्यारा,
सुख सागर की बहती धारा,
गजमुख तेरा कितना प्यारा,
सुख सागर की बहती धारा,
हम पर कर लो एक उपकार दे दो हमको अपना प्यार,
गणपति देवा गणपति देवा,
गणपति देवा तेरी पूजा सबकी शक्ति है सबकी है जान,
सारे जग का तू है दाता,
मिल ना पाये कोई तेरे समान....

मंगलमूर्ति तेरा नाम पूरे कर दो बिगड़े काम,
हे विघ्नेश्वर हे वरदाता,
हे विघ्नेश्वर हे वरदाता तेरी महिमा गाये सारा जहाँ,
सारे जग का तू है दाता,
मिल ना पाये कोई तेरे समान....
श्रेणी
download bhajan lyrics (405 downloads)