ये गोरी माँ का लाला भगतो

मुशे की सवारी करे गजमुख गज जी,
लडडुआ का भोग लगे सूरत प्यारी जी,
जो भी सब से पहले इनको मनाते बिगड़ी बनाते ये गोरी माँ का लाला भगतो,

गोरा माँ ने जनम दिया है शिव जी का दुलारा जी,
सब से पहले पूजा होती देव बड़ा मत वाला जी,
अपने भगतो के विघ्न मिटावे खुशिया लावे,
ये गोरी माँ का लाला भगतो,

बुद्धि दाता देव तुम्हे हो प्रथम पूज्ये वरदान तुम्ही,
तीन लोक में गणपति भप्पा तेरी जय जय कार सुनी,
शुभ  कर्ज में लाभ करावे शुभ पल लावे,
ये गोरी माँ का लाला भगतो,

रिद्धि सीधी के स्वामी हो तुम जग के पालनहार तुम्ही
जो भी सच्चे मन से पुकारे उसकी हर फर्याद सुनी,
सारे सुखो का भोग करावे ये दया बरसावे,
ये गोरी माँ का लाला भगतो,
श्रेणी
download bhajan lyrics (810 downloads)