ओ कान्हा बंसी वाले हम तेरे नाम के दीवाने

ओ कान्हा बंसी वाले हम तेरे नाम के दीवाने....

मीरा ने तुम्हें पुकारा,
प्रभु आकर बनो सहारा,
ज़हर अमृत बनाने वाले हम तेरे नाम के दीवाने....

द्रुपद ने तुम्हें पुकारा,
प्रभु आकर बनो सहारा,
वह चीर बढ़ाने वाले हम तेरे नाम के दीवाने.....

नरसी ने तुम्हें पुकारा,
प्रभु आकर बनो सहारा,
वह भात भराने वाले हम तेरे नाम के दीवाने.....

मोरध्वज ने तुम्हें पुकारा,
प्रभु आकर बनो सहारा,
वह लाल बचाने वाले, हम तेरे नाम के दीवाने....

हरिश्चंद्र ने तुम्हें पुकारा,
प्रभु आकर बनो सहारा,
वह घड़ा उठाने वाले हम तेरे नाम के दीवाने.....

भक्तों ने तुम्हें पुकारा,
प्रभु आकर बनो सहारा,
वह दर्श दिखाने वाले हम तेरे नाम के दीवाने.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (450 downloads)