गुरुदेव जी आने वाले हैं

गुरुदेव जी आने वाले हैं,
मेरे सतगुरु आने वाले हैं...

सखी देखो गुरुजी के मस्तक को,
वह तिलक लगाने वाले हैं,
मेरे सतगुरु आने वाले हैं...

सखी देखो गुरुजी के नैनो को,
वह सब को देखने वाले हैं,
मेरे सतगुरु आने वाले हैं...

सखी देखो गुरु जी की जिभ्या को,
वह बचन सुनाने वाले हैं,
मेरे सतगुरु आने वाले हैं...

सखी देखो गुरु जी के हाथों को,
दोनों हाथों से लूटा ने वाले हैं,
मेरे सतगुरु आने वाले हैं...

सखी देखो गुरुजी के हृदय को,
वह कष्ट मिटाने वाले हैं,
मेरे सतगुरु आने वाले हैं...

सखी देखो गुरु जी के पैरों को,
चरणों में बिठाने वाले हैं,
मेरे सतगुरु आने वाले हैं...

download bhajan lyrics (521 downloads)