जरा सामने तो आओ शेरो वालिये

जरा सामने तो आओ शेरो वालिये, मैं पूजा तेरी तस्वीर नू
लोकी आखदे ने दुखड़े निवारदी, कदों बदलोगी मेरी तक़दीर नू

माँ एधर वी कंडे, ओधर वी कंडे
विच कंडिया दे मैं खड़ी
जरा पार तो लगाओ शेरावालिये
मैं पूजा तेरी तस्वीर नु .................

माँ एधर वी नदिया, ओधर वी नदिया
विच लहरां दे मैं खड़ी
जरा पार तो लगाओ शेरोवालिये
मैं पूजा तेरी तस्वीर नु .................

माँ एधर वी पाहड (पहाड़), ओधर वी पाहड
विच पाह्डा  दे मैं खड़ी
जरा पार तो लगाओ शेरोवालिये
मैं पूजा तेरी तस्वीर नु .................

माँ एधर वी मंदिर, ओधर वी मंदिर  
विच मंदिरा दे मैं खड़ी
जरा दर्शन दिखाओ शेरोवालिये
मैं पूजा तेरी तस्वीर नु .................
download bhajan lyrics (2604 downloads)