नंगे नंगे पावं चल आ गया री माँ

नंगे नंगे पावं चल आ गया री माँ,
एक तेरा पुजारी...

हाथो में ले गंगा जल गागर,
श्रद्धा से स्नान करा गया री माँ,
एक तेरा पुजारी….

लाल लाल चोला किनारी गोटे वाला,
लाल लाल चुनरी ओड़ा गया री माँ,
एक तेरा पुजारी….

चांदी की कटोरी में केसर घोल के,
माथे पे तिलक गया री माँ,
एक तेरा पुजारी….

चंपा चमेली गुलाब जूही गेंदा,
पुष्पों की माला पहना गया री माँ,
एक तेरा पुजारी….
download bhajan lyrics (480 downloads)