लहर लहर लहराए रही माँ की चुनरिया

लहर लहर लहराए रही मैया की चुनरिया रे,
मैया की चुनरिया रे मैया की चुनरिया,
लहर लहर लहराए रही मैया की चुनरिया रे.....

माई के भवन की ऊँची नीची घाटियां,
ऊँची नीची घाटियां रे ऊँची नीची घाटियां,
चढ़त चढ़त मैया राह में तेरी दुखे कमरिया रे,
लहर लहर लहराए रही मैया की चुनरिया रे…….

तेरे दरस को भीड़ लगी है,
भीड़ लगी है मैया भीड़ लगी है,
तरस रहे हैं दर्शन को तेरे एक ही नजरिया रे,
लहर लहर लहराए रही मैया की चुनरिया रे……

चन्दन पलना माई झूलत है,
माई झूलत है देखो माई झूलत है,
रिमझिम रिमझिम बूंदो की बरसे कारी बदरिया रे,
लहर लहर लहराए रही मैया की चुनरिया रे……
download bhajan lyrics (417 downloads)