मैया तुम बिन जिया जाए न

किस्मत को बदलती हो पल भर में मेरी मैया
दामन में छुपा लीजे मुझको भी मेरी मैया
मैया मेरी मैया तुम बिन जिया जाए न


मैया जी शेरावाली तेरा दर बड़ा सुहाना
तेरा दर बड़ा सुहाना
मैया जी शेरावाली तेरा दर बड़ा सुहाना
माँ नाम तेरा सुनकर एक पल भी रहा जाए न
मैया मेरी मैया तुम बिन जिया जाए न


तुम हो दयालु मैया करती हो दया मैया
करती हो दया मैया
तुम हो दयालु मैया करती हो दया मैया
तेरे लाल कह रहे है अब तो दया हो जाये न
मैया मेरी मैया तुम बिन जिया जाए न


विनती सुनो हमारी दीवाने कह रहे है
दीवाने कह रहे है
विनती सुनो हमारी दीवाने कह रहे है
बस इतनी कृपा करदो झोली मेरी भर जाए न


दामन में छुपा लीजे अविनाश को भी मैया
अविनाश को भी मैया
दामन में छुपा लीजे अविनाश को भी मैया
तेरा नाम जपते जपते चोखट में ही मर जाये न

Singer - Avinash Jhankar
Up।oad by Suni।Raikwar