आओ रे सब आओ रे मातारानी के द्वारे

आओ रे सब आओ रे मातारानी के द्वारे ,
खेलो रे गरबा हिल मिल के सारे मातारानी के द्वारे ,
आओ रे सब आओ रे मातारानी के द्वारे ,

सोने की पायल की झंकार न्यारी
माथे पे हीरे की बिंदियाँ उजियारी
च्न्दाओ सूरज ने आरती उतारी
चन्द पे नथनी पे नोछावर सितारे
आओ रे सब आओ रे मातारानी के द्वारे ,

नष्ट न हो तेरा संसार माता कर दे तू भगतो पे उपकार माता
दुष्टों का करदे तू संगार माता
सचा भरोसा तेरा सब झूठे सहारे
आओ रे सब आओ रे मातारानी के द्वारे ,

माँ अम्भा अम्बिका कालीका भी तू है
कय्तानी और खुश्मांडा भी तू है
तू इक वीणा नो दुर्गा भी तू है
माँ सवरूप तेरा कष्टों से उभारे
आओ रे सब आओ रे मातारानी के द्वारे ,
download bhajan lyrics (725 downloads)