भजमन राम नाम सुख दाई

भजमन राम नाम सुख दाई,
राम नाम के दो अक्षर में सब सुख शांति समाई,
भजमन राम नाम सुख दाई,

राम को नाम लेत मुख से भव सागर तर जाई,
राम नाम भजले मन मूरख बनत बन जाई,
भजमन राम नाम सुख दाई,

झूठे बेरन में  शबरी के भर गई कौन मिठाई,
मीठे समज के ना प्रभु खाये प्रेम की थी अधिकाई,
भजमन राम नाम सुख दाई,
श्रेणी
download bhajan lyrics (873 downloads)