हे मात जगत जननी

हे मात जगत जननी मेरा ध्यान सदा रखना,
सिंदूर सुहाग का है माँ उसको अमर रखना,
हे मात जगत जननी मेरा ध्यान सदा रखना....

टीके पे नजर रखना, नथनी पे नजर रखना,
बिंदिया जो सुहाग की है माँ उसको अमर रखना,
हे मात जगत जननी मेरा ध्यान सदा रखना.....

कंगन पे नजर रखना, चूड़ी पे नजर रखना,
मेहँदी जो सुहाग की है माँ उसको अमर रखना,
हे मात जगत जननी मेरा ध्यान सदा रखना.....

पायल पे नजर रखना बिछुये पे नजर रखना,
महावर जो सुहाग का है माँ उसको अमर रखना,
हे मात जगत जननी मेरा ध्यान सदा रखना.....

बेटे पे नजर रखना बेटी पे नजर रखना,
घर का जो स्वामी है माँ उसको अमर रखना,
हे मात जगत जननी मेरा ध्यान सदा रखना.....

सिंदूर सुहाग का है माँ उसको अमर रखना,
हे मात जगत जननी मेरा ध्यान सदा रखना.....
download bhajan lyrics (407 downloads)