माँ तेरा द्वारा तीनों लोकों मे बड़ा प्यारा

जयकारा जयकारा जयकारा सब प्रेम से बोलो जयकारा……..

माँ तेरा द्वारा तीनों लोकों मे बड़ा प्यारा,
जयकारा मां का बोलते चलो जयकारा मां का बोलते चलो…….

ये बिंदिया मां तेरी बिंदिया भक्तों की उड़ा गयी निंदिया,
जयकारा मां का बोलते चलो जयकारा मां का बोलते चलो…….

ये हरवा मां तेरा हरवा बड़ा प्यारा लगे तेरा जलवा,
जयकारा मां का बोलते चलो जयकारा मां का बोलते चलो…….

ये कंगना मां तेरा कंगना कब आओगी मेरे अंगना,
जयकारा मां का बोलते चलो जयकारा मां का बोलते चलो…….

ये पायल मां तेरी पायल हम सबको कर गयी घायल,
जयकारा मां का बोलते चलो जयकारा मां का बोलते चलो…….
download bhajan lyrics (391 downloads)