भोले तेरे दीवाने

भोले भोले भोले शंभू शंभू प्यारे,
हम हैं तेरे दीवाने.....

तेरा भेद न जाने कोई,
प्रेम में तेरी दुनिया खोई,
विक्रल अघोरी अवगदनी,
तू ही आदि तू कैलाश,
जट्टा में गंगा,
चरणो में अमृत,
विष पिकार जग तारे.....

भोले भोले भोले शंभू शंभु शभु प्यारे,
हम है तेरे दीवाने…...

‌कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारम् भुजगेंद्रहारम्।
सदावसंतं हृदयविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि ।।
भवं भवानीसहितं नमामि

जब शमशानो में नच करो तुम,
भूत प्रेत भी बोलते बम बम,
तेरा रुद्र रूप है महा भयंकर,
मन के भोले है मेरे शंकर,
शीश पे चंदा,
आंधी बुझांगा,
हम भी हैं तेरे दुलारे....

भोले भोले भोले शंभू शंभू प्यारे,
हम हैं तेरे दीवाने…...
श्रेणी
download bhajan lyrics (379 downloads)