मेरी होली दुशेरा दिवाली

मेरी होली दुशेरा दिवाली तेरी किरपा से है शेरावाली,
मेरे आंगन में ये खुशहाली तेरी किरपा से है शेरावाली,

माथे पे टिका गुलाल कहा लगाऊ,
लाल लाल चूड़ी ये चुनरिया चढू,
कनिया के रूप में आये तू माँ होली,
खेले मेरे परिवार के साथ होली,
मेरे हाथो में रंगों की थाली,
तेरी किरपा से है शेरावाली............

जब जब दशेरे का तोहर आये,
मैंने राम जी में दरस तेरे पाए,
आती है जब विजयदसमी की वेला,
घर मेरे लगता है खुशियों का मेला,
शाम आती रहे ये निराली,
तेरी किरपा से माँ शेरा वाली........

बन जाये लक्ष्मी तू धन बरसाए,
दीपावली का प्रब जब आये,
तू प्यार का दे के उपकार मैया,
भर जाती है मेरे भंगार मैया,
मेरी होती तिजोरी न खाली,
तेरी किरपा से माँ शेरा वाली........
download bhajan lyrics (992 downloads)