तेरे नाम की मस्ती मे रहते हम पागल

तेरे नाम की मस्ती मे रहते हम पागल सुबह शाम,
तेरे नाम की मस्ती मे रहते हम पागल सुबह शाम,
जय जय माँ झण्डेवाली बोले ओर नही कोई काम,
जय जय माँ झण्डेवाली बोले ओर नही कोई काम,
हम इस दुनिया मे रहकर भी सब से अनजाने है,
माँ झण्डेवाली के दीवाने है माँ झण्डेवाली के दीवाने है,
माँ शेरोवली के दीवाने है,
दीवाने है दीवाने है दीवाने है दीवाने है,
दीवाने है दीवाने है दीवाने है दीवाने है,
माँ झण्डेवाली के दीवाने है माँ झण्डेवाली के दीवाने है,
तेरे नाम की मस्ती मे रहते हम पागल सुबह शाम....

माँ दिल में है माँ साँसो में ये रोम रोम ही माँ का है,
ये हस्ती ही है मैया की जो बिना झुके सब माँ का है,
जब तक ही है ये जीवन माँ के भजन ही गांने है,
माँ झण्डेवाली के दीवाने है माँ झण्डेवाली के दीवाने है,
माँ शेरोवली के दीवाने है,
दीवाने है दीवाने है दीवाने है दीवाने है,
दीवाने है दीवाने है दीवाने है दीवाने है,
माँ झण्डेवाली के दीवाने है माँ झण्डेवाली के दीवाने है,
तेरे नाम की मस्ती मे रहते हम पागल सुबह शाम....

ये जितना भी परिवार मेरा सब माँ की दया से चलता है,
माँ के पावन भण्डारो से यहाँ पेट सभी का भरता है,
माँ रोज बाँटती है फिर भी भरे खजाने है,
माँ झण्डेवाली के दीवाने है माँ झण्डेवाली के दीवाने है,
माँ शेरोवली के दीवाने है,
दीवाने है दीवाने है दीवाने है दीवाने है,
दीवाने है दीवाने है दीवाने है दीवाने है,
माँ झण्डेवाली के दीवाने है माँ झण्डेवाली के दीवाने है,
तेरे नाम की मस्ती मे रहते हम पागल सुबह शाम....

माँ चन्दा में माँ सुरज मे माँ तो है चमकते तारो में,
माँ दीवानो को दिखती है माँ दुनिया की सभी बहारो में,
ये बन्सी पुरी भी माँ की जोती के दीवाने है,
माँ झण्डेवाली के दीवाने है माँ झण्डेवाली के दीवाने है,
माँ शेरोवली के दीवाने है,
दीवाने है दीवाने है दीवाने है दीवाने है,
दीवाने है दीवाने है दीवाने है दीवाने है,
माँ झण्डेवाली के दीवाने है माँ झण्डेवाली के दीवाने है,
तेरे नाम की मस्ती मे रहते हम पागल सुबह शाम....
download bhajan lyrics (367 downloads)