चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,
उच्चे पर्वत में महारानी ने दरबार लगाया है,

सारे जग में एक ठिकाना सारे ग़म के मरो का,
रास्ता देख रही है माता अपनी आंख के तारो का,
मस्त हवाओ का एक योका ये संदेसा लाया है,
चलो बुलावा आया है.......

जय माता दी जय माता दी कहते जाओ जय माता दी
जय माता दी कहते जाओ आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाओ के छलो को,
जितने जितना दर्द सहा है उतना फल भी पाया है,
चलो बुलावा आया है.......

वशिनो देवी के मंदिर में लोग मुरादे पते है,
रोते रोते आते है हस्ते हस्ते जाते है,
मैं भी मांग के देखू जिसने जो माँगा वो पाया है,
चलो बुलावा आया है..........

मैं भी तो एक माँ हु माता,
माँ ही माँ को पहचाने,
बेटे का दुःख क्या होता है और कोई क्या जाने,
उसका पुन मैं देखू कैसे जिसका दूध पिलाया है,
चलो बुलावा आया है...........
download bhajan lyrics (1391 downloads)